बढ़ने लगे पुलिस से अभद्रता के मामले, अब नशे में युवक ने पुलिसकर्मियों से धक्का – मुक्की कर दे डाली हत्या की धमकी

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नशे की हालत में कार चालक ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरक्षी सौरभ रावत रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे। गश्त के दौरान रामदेव पुलिया पर पहुंचने पर देर रात में चार लोग खड़े मिले। संदिग्ध अवस्था में देखकर उनसे पूछताछ की तो चारों ने बदसलूकी शुरू कर दी। धक्का-मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन चिल्लाने लगे।
थाना प्रभारी भावना कैंथोला के मुताबिक आरोपी निमिष रस्तोगी निवासी संदेश नगर आनंदमयी पुरम कनखल को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

