सीईओ ने किया प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण, मिली खामियां, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने कोटद्वार क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार की पुस्तकों, शिक्षण शुल्क स्टाफ स्टेटमेंट, स्टाफ की क्वालिफिकेशन कैशबुक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय द्वारा राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना ही सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर राज्य सरकार से अनापत्ति प्राप्त करने को आवेदन करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में सीबीएसई को उनके विद्यालय की संबद्धता समाप्त करने हेतु पत्र भेज दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कॉलर्स एकैडमी स्कूल के भंडार गृह, जिसमें बेचने हेतु किताबें, स्कूल बैग, स्कूल यूनिफार्म रखी हुई हैं को सील कर दिया गया है और विद्यालय को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु बुलाया जाएगा तत्पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page