उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष पहुँची कोटद्वार, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश, देखिये वीडियो
कोटद्वार। आए दिन महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए आज कोटद्वार पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज कोटद्वार कोतवाली में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह से वार्ता करते हुए कहा कि स्पा सेंटरों की आड़ में प्रदेश के कई स्थानों पर रैकेट चल रहे हैं। जिनमें बाहरी क्षेत्रों से आए महिला एवं पुरुष कार्य कर रहे हैं।
यह स्पा सेंटर की आड़ में रैकेट चला रहे हैं। जिन पर रोक लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्पा सेंटरों का निरीक्षण करते रहे। अध्यक्ष श्रीमती कंडवाल ने कहा कि कोतवाली में आई महिलाओं की शिकायतों की जांच कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। जिससे किसी भी महिला को कोई भी परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने इस दौरान कोतवाली कोटद्वार में बने महिला हेल्पलाइन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं कांस्टेबल को भी महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने की बात कही। इसके बाद उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि महिला कैसे सशक्त हो, इस पर महिला आयोग तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्पा सेंटरो आड़ में चल रहे रैकेट को बंद कराने के लिए शीघ्र नई गाइडलाइन बनाने को शासन को भेजा गया है। जिसमें इस प्रकार के रैकेट चलाने वाले स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह रावत, मनोज पांथरी, पूनम थपलियाल, रानी नेगी, अनीता आर्य, सुनीता कोटनाला, रजत भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें