लक्सर में राशन वितरण को लेकर बवाल, निरीक्षण के दौरान खाद्य पूर्ति निरीक्षक से हाथापाई, देखिए वीडियो

खबर डोज, हरिद्वार। सरकारी राशन वितरण व्यवस्था में बड़ी लापरवाही का मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से सामने आया है। राशन वितरण न होने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंची खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता के साथ राशन डीलर द्वारा हाथापाई किए जाने का आरोप लगा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत थी कि राशन डीलर द्वारा अंगूठा लगवाकर पर्चियां तो दी जा रही हैं, लेकिन पात्र उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा। शिकायत के आधार पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता ने लक्सर क्षेत्र में स्थित राशन डीलर सुषमा की दुकान पर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं। आरोप है कि डीलर निरीक्षण के समय स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर पाई। जब राशन वितरण और रिकॉर्ड को लेकर सवाल किए गए तो विवाद बढ़ गया और इसी दौरान राशन डीलर द्वारा खाद्य पूर्ति निरीक्षक से हाथापाई की गई।
घटना के बाद विभागीय अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राशन की दुकान पर ताला लगवा दिया। खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता का कहना है कि स्टॉक का मिलान किया जाएगा और जांच के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं राशन डीलर सुषमा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि निरीक्षण के दौरान गलत तरीके से कार्रवाई की गई और उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







