श्यामपुर में परिवहन विभाग की चेकिंग हवा-हवाई, ओवरलोड होकर हाईवे पर धड़ल्ले से दौड़ रहीं बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, वीडियो वायरल

खबर डोज, हरिद्वार। परिवहन विभाग भले ही हाईवे पर सख्त चेकिंग और नियमों के कड़े पालन के बड़े-बड़े दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। श्यामपुर क्षेत्र में परिवहन विभाग की चेकिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जहां बिना नंबर प्लेट और खनन सामग्री से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खुलेआम फर्राटा भरती देखी जा रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विभागीय कार्रवाई अधिकतर गली-कूचों में छोटे वाहनों तक सीमित रहती है, जबकि हाईवे पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे न केवल सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है, बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
श्यामपुर क्षेत्र में खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट के नियमों को ताक पर रखकर चल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें नियमों की अनदेखी साफ नजर आ रही है।
गौरतलब है कि खबर डोज इससे पूर्व भी इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है, बावजूद इसके परिवहन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कार्रवाई न होने से ट्रैक्टर स्वामियों के हौंसले बुलंद हैं और नियमों का उल्लंघन लगातार जारी है।
अब सवाल यह उठता है कि परिवहन विभाग आखिर कब इस ओर गंभीरता दिखाएगा और क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही अधिकारी नींद से जागेंगे। स्थानीय लोगों ने विभाग से सख्त चेकिंग अभियान, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







