मुख्यमंत्री ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक 52 प्रतिशत पैच वर्क का कार्य पूरा हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने शेष कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के साथ-साथ जनपदों के प्रभारी सचिवों को नियमित भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित करने और विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण और पुनर्निर्माण कार्य, क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण और नए पुलों के निर्माण में तेजी लाने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार और लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page