चौकी जीआरपी ने अवैध छूरे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आज दिनांक 27-06-2024 को पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार व पुलिस उपधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देशन एवं थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के नेतृत्व मे रेलवे स्टेशन रुडकी के प्लेटफार्म/ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन रुडकी के प्लेटफार्म नं0-01 पर अपनी मौजूदगी छिपाते हुए संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसको कर्म0गणो द्वारा दौराने गश्त तत्परता से पकड़ लिया गया व उसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से *01 अवैध छूरा* नाजायज बरामद हुआ। जिसके संबंध मे पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जिसपर अभियुक्त को उसका जुर्म धारा बताकर थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0- 37/2024 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया । *अभियुक्त का नाम/पता*– आकाश पाल पुत्र रमेश पाल निवासी-शक्ति विहार कॉलोनी थाना-गंगनहर हरिद्वार उम्र-25 वर्ष बताया। *बरामदगी का विवरण* – 01 अदद अवैध छुरा *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*– 1-मु.अ.स.-37/23 धारा-379/411 भादवि चालानी थाना जीआरपी हरिद्वार *पुलिस टीम*– 1.कानि0 प्रदीप कुमार 2.कानि0 वीरेंद्र कुमार

You cannot copy content of this page