सिगरेट को लेकर कार सवारों ने कर दिया कांड, पथराव का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। ध्रूमपान करना सेहत के लिए नुकसानदेह है, लेकिन सिगरेट को तय दामों से अधिक बेचना भी पूर्ण रूप से गलत है।

देर रात कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चंडीघाट चैक के निकट एक सिगरेट बेचने वाले दुकानदार को महंगे दामों में सिगरेट बेचना उस समय महंगा पड़ गया, जब उसने ग्राहक से सिगरेट के अधिक पैसे देने की बात कही। यह बात बहस से लेकर मारपीट और पथराव तक पहुंच गई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस तरह की घटना की कोई शिकायत किसी की ओर से नहीं की गई है। रोड़ीबेलवाला चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण रावत ने बताया कि मामला देर रात का है, कार सवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। हालांकि इस मामले में किसी दुकानदार और कार सवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।

You cannot copy content of this page