नगर आयुक्त ने खुद संभाली कमान, वार्डों में निगम और फायर कर्मियों ने किया सेनीटाइजेशन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए नगर निगम कोटद्वार की ओर से भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। रविवार को नगर आयुक्त पीएल शाह के नेतृत्व में भाबर क्षेत्र के चार वार्डों में सेनीटाइजेशन किया गया। निगम और फायर कर्मियों ने संयुक्त रूप से वार्डों का सेनीटाइजेशन किया है।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को नगर निगम की ओर से लगातार वार्डों में सेनीटाइजेशन कराया जा रहा है। जिन वार्डों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, उन वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर सेनीटाइजेशन कराया जा रहा है। रविवार को किशनपुरी, पूर्वी झंडीचौड़, सिगड्डी ग्रोथ सेंटर और कण्वाश्रम में सेनीटाइजेशन किया गया है। इस दौरान नगर निगम कर्मी और फायर सर्विस के जवान पीपीई किट पहनकर वार्डों का सेनीटाइजेशन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनता की सेनीटाइजेशन न होने की शिकायत पर उन्हें खुद कमान संभालनी पड़ी। सभी वार्डों के सेनीटाइजेशन के दौरान वह स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं और दिशा-निर्देशन भी दे रहे हैं। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि शीघ्र ही वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य तेजी से कराया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले और आवश्यक कार्य पड़ने पर मास्क पहन कर बाहर निकले। सेनीटाइजर का प्रयोग करें और बाहर से घर आने पर हाथों को साबुन से धोये। कोरोना माहमारी से बचाव मात्र घर में बैठकर ही हो सकता है। सेनीटाइजेशन टीम सफाई निरीक्षक सुनील कुमार समेत निगम और फायर सर्विस के जवान उपस्थित रहे। 

You cannot copy content of this page