CIU हरिद्वार और ज्वालापुर पुलिस ने 72 घंटे में किया चोरी का खुलासा
हरिद्वार। नक्षत्र वाटिका ज्वालापुर स्थित आवास से 28 फरवरी को दिन के समय अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर ज्वलैरी, नकदी, घड़ियां, पासपोर्ट आदि महंगा सामान चोरी करने के सम्बन्ध मेंN कोतवाली ज्वालापुर पुलिस एवं CIU हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने के बहत्तर घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को दबोचते हुए चोरी सामान बरामद किया गया।
मामले के शीघ्र खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SHO ज्वालापुर महेश जोशी एवं प्रभारी CIU इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह बिष्ट नेतृत्व में गठित 02 अलग-अलग टीमों ने अपने टास्क को अल्पावधि में पूरा कर खुलासे में अपनी भूमिका से न्याय किया।
डिजिटली और मैनुअली सुराग जुटाकर घटनास्थल के आसपास देखी गई संदिग्ध कार की तलाश में जुटी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई वारदात को अंजाम देने के लिए कार से जा रहे बुलन्दशहर उ०प्र० निवासी अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ कलवा व मामचन्द को आवश्यक बल प्रयोग कर 28 फरवरी की रात्रि के समय चोरी किए गए सम्पूर्ण माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने चोरों से एक गले का हार, दो अंगूठी, दो गले की चैन,दो जोड़ी टॉप्स, चार जोडी पायल, एक जोडी बच्चे की चुडियाँ, एक ब्रेसलेट, दो घड़ियाँ, एक तिजोरी, एक बैग, पास पोर्ट, हैल्थ कार्ड, डीएल व ₹ 43000 नकद बरामद किया है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महेश जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, कॉन्स्टेबल प्रेम, निर्मल, पंकज शर्मा, महेन्द्र, सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हे.कांस्टेबल सुन्दर लाल, कांस्टेबल पदम, विवेक, नरेन्द्र, हरवीर, उमेश, वसीम, अजय शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें