दोगुना होगा पत्रकार कल्याण कोष का फंड, सीएम धामी ने की घोषणा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को घोषणा की कि पत्रकार कल्याण कोष का कॉरपस फंड पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। पत्रकारों का ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की समीक्षा कर रहे थे। विभागीय बैठकों की समीक्षा निदेशालय कार्यालय में जाकर करने की शुरुआत मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग से की। करीब पांच घंटे चली बैठक में सीएम ने कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और फैसलों को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिए।
कहा कि सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल बना जाए। सचिव सूचना को निर्देश दिए कि वह विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करेंगे। कार्यों में तेजी लाने के लिए सूचना विभाग द्वारा ई-फाइलिंग प्रणाली का पूर्ण उपयोग किया जाए। उन्होंने सूचना विभाग के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सूचना शैलेश बगौली समेत विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें