सीएम धामी ने पैर धोकर किया कांवड़ियों का स्वागत, आस्था के प्रति सम्मान का दिया प्रमाण, हेलीकाॅप्टर से की पुष्पवर्षा, देखिए वीडियो


—गंगा तट पर विश्व के सबसे उंचे 251 फीट के भगवा ध्वज का सीएम ने किया शिलान्यास
हरिद्वार। गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की। इसके बाद कांवड़ियों के पैर धोकर आस्था के प्रति सम्मान का प्रमाण दिया। इससे पूर्व जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से सीएम धामी ने आशीर्वाद लिया। इसके अलावा सीएम धामी ने गंगा तट पर विश्व के सबसे उंचे भगवा ध्वज का शिलान्यास किया।
ओमपुल पर कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि आ रहे शिव भक्त गंगाजल लेकर जा रहे हैं। सभी का केंद्र बिंदु हरिद्वार बन रहा है, यह राज्य के लिए गौरव का विषय है।

राज्य की जनता और शासन-प्रशासन यात्रियों का स्वागत करती है। किसी को कोई परेशानी न हो इसकी यात्रा शुरू होने से पहले ही समीक्षा की गई थी। सुखद यात्रा के साथ सभी की मनोकामना पूर्ण हो यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

इससे पूर्व जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से सीएम धामी ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव के प्रति अगाध आस्था व्यक्त करने का माह होता है। उन्होंने शासन-प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा हर वर्ष निकलती है। कहा कि कहा कि जिस तरह से यह यात्रा संपन्न हो रही है, इसके लिए सीएम धामी समेत सभी व्यवस्थापक बधाई के पात्र हैं। कहा कि यात्रा के दौरान कई बार कांवड़ियों ने धैर्य खोया, लेकिन इस चुनौती को भी प्रशासन ने बेहतर तरीके से संभाला। उन्होंने कांवड़ियों से भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था रखते हुए यात्रा में प्रशासनिक अमले का सहयोग करने की अपील भी की।

गंगा तट पर विश्व के सबसे उंचे 251 फीट के भगवा ध्वज का सीएम ने किया शिलान्यास
श्री गंगा सभा हरिद्वार एवं भारतीय नदी परिषद के तत्वावधान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा तट पर विश्व के सबसे उंचे 251 फीट भगवा ध्वज की घोषणा और शिलान्यास किया। इस मौके पर गंगा सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें