सीएम धामी का सरकारी कर्मचारियों को तबादले का फरमान, पुलिस नहीं रख रही उच्चाधिकारियों के आदेशों का मान

ख़बर शेयर करें -

मैदान से पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं पुलिस अधिकारी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी का सरकारी कर्मचारियों को तबादले का फरमान जारी कर दिया गया है। जिन सरकारी कर्मचारियों को तीन वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनका तबादला किया जाएगा। उधर, पुलिस विभाग की बात करे तो मैदान से पहाड़ चढ़ने वाले अधिकारी तबादला होने के बाद भी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं है। जिससे यह साफ हो गया है कि ऊंची पकड़ रखने वाले अधिकारी यही जमे रहेंगे।

उत्तराखंड में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे सरकारी कर्मचारियों के लिए अब तबादले की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों की तैनाती किसी एक पद पर तीन साल से अधिक हो चुकी है, उनका जल्द से जल्द ट्रांसफर किया जाए।

सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह पर कार्यरत कर्मचारी व्यवस्था को प्रभावित करते हैं, इसलिए उनका स्थानांतरण जरूरी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, वनाग्नि पर नियंत्रण और गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए पूर्व तैयारी के निर्देश भी दिए।धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता जनता को समय पर सेवाएं देना है, और इसके लिए फील्ड में तैनात कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना अनिवार्य है।
उधर, पुलिस विभाग ने मैदान में लंबे समय से जमे कई इंस्पेक्टरों और दरोगाओं के तबादले किए थे, लेकिन विभाग में ऊंची पकड़ रखने वाले पुलिस अधिकारी तबादला आदेश का पालन करने के बजाय अपनी कुर्सियों पर जमे बैठे है।

You cannot copy content of this page