सीएमओ और सीएमएस के हुए तबादले, हरिद्वार, पौड़ी समेत कई जनपदों में चली तबादला एक्सप्रेस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर प्रशासनिक बदलाव किए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है। विभागीय मूल्यांकन और कार्यकुशलता के आधार पर कई जिलों में CMO और CMS के लिए नई नियुक्तियां की गई हैं।

इन परिवर्तनों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ाना है, ताकि प्रदेशवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं समय पर प्राप्त हो सकें।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी नव-नियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है, जिससे आम जनता को अधिक लाभ मिल सके।

You cannot copy content of this page