सीओ कोटद्वार ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, 2 बजे तक हुआ 43 प्रतिशत मतदान, देखिये वीडियो
कोटद्वार। आज विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान का दिन है सभी पोलिंग बूथों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान करते दिखे।
पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान करने के लिए अलग लाइन बनाकर पहले मतदान कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे तक 43% मतदान हुआ है।
आपको यहां यह बताते चलें कि आज हुए मतदान में दो प्रकार के बूथों को बनाया गया था। जिसमें आदर्श और सखी पोलिंग बूथ शामिल थे। सखी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का टीका लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला समेत सभी पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें