कोटद्वार तहसील में नहीं है अधिकारी, जनता परेशान
कोटद्वार। कुंभ होने के कारण जिले में अधिकारियों की कमी हो गई है। कोटद्वार तहसील में तहसीलदार के कुंभ में चले जाने और एसडीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद तहसील में दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले फरियादी तहसील से बैरंग लौट रहे हैं। इसके अलावा अधिकारियों के न होने से कोर्ट से संबंधित सभी कार्य ठप हो गए हैं।
लगभग दिनों से कोटद्वार एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेट हैं। तहसीलदार विकास अवस्थी भी हरिद्वार कुंभ ड्यूटी पर तैनात है। इतनी बड़ी तहसील में मात्र एक नायब तहसीलदार कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों के न होने से लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। लोग दूरदराज के क्षेत्रों से कोटद्वार तहसील पहुंच रहे हैं, लेकिन एसडीएम और तहसीलदार के न होने से उनका कोई कार्य नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि तहसील संबंधी कार्यों के लिए नायब तहसीलदार को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एसडीएम अर्पणा ढौड़ियाल के आइसोलेट होने के कारण उनका चार्ज एसडीएम सतपुली संदीप कुमार को दिया है। जनता को तहसील संबंधी कार्य निपटाने में कोई समस्या न आए, इसलिए यह व्यवस्था बनाई गई है। कुंभ में अधिकारियों के चले जाने के कारण यह व्यवस्था बनाई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें