नशे के विरुद्ध कोटद्वार पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ लगाई दौड़, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


दौड़ में दिव्यांग दिव्या ने भी किया प्रतिभाग


-मालवीय उद्यान से देवी मंदिर और देवी मंदिर से वापिस मालवीय उद्यान में समाप्त हुई दौड़

कोटद्वार। भारत सरकार गृह मंत्रालय की ओर से नशामुक्त भारत अभियान 2023 के अंतर्गत पौड़ी पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चों के साथ सुबह नशे के विरुद्ध एक जागरूकता दौड़ का आयोजन किया।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में दौड़ का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने 6:21 बजे मालवीय उद्यान से किया। दौड़ मालवीय उद्यान से देवी मंदिर और देवी मंदिर से वापस मालवीय उद्यान पर समाप्त हुई।
दौड़ के बालक वर्ग में दिव्यांशु चौहान, अनुज नेगी, मनीष सिंह, बालिका वर्ग में रीता, ललिता रावत, स्वाति ठाकुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए पौड़ी पुलिस दृढ़ संकल्पित है।कोटद्वार समेत पूरे जिले में पुलिस की ओर से स्कूल, कॉलेज, सार्वजानिक पार्क, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड , रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर सीओ कोटद्वार विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, साइबर सेल प्रभारी राजेंद्र खोलिया, सीआईयू प्रभारी मोहम्मद अकरम, एसएसआई जगमोहन रमोला, बाजार चौकी प्रभारी प्रधुम्न नेगी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page