कोटद्वार पुलिस की कौड़िया चैक पोस्ट पर सख्ती, बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के नही होने दे रहे प्रवेश
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की तेजी से चल रही लहर के बाद कोटद्वार पुलिस सर्तकता बरत रही है। कोटद्वार के कौड़िया चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों और प्रवासियों को बिना आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के बिना शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा वाहनों में पचास प्रतिशत सवारी होने पर वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। कौड़िया चैक पोस्ट पर सभी वाहनों की चैकिंग जारी है। हर किसी वाहन को रोककर उसमें सवार लोगों को चैक पोस्ट के निकट ही बने कोविड केयर सेंटर में थर्मल स्क्रीनिंग करा कर भेजा जा रहा है। जो व्यक्ति अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट ला रहा है, उसका भी नाम, पता और फोन नंबर पुलिस को नोट कर रही है। इस दौरान चैक पोस्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया रहा है। पुलिस भी इस दौरान फेस सील्ड मास्क पहनकर सभी वाहनों की चैकिंग कर रही है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि वाहनों में पचास प्रतिशत से अधिक सवारी ढोने वाले लगभग 5 वाहनों के चालान काटे गए हैं। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों और लोगों को बिना आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले, यदि घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य पहने। इसके साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें