आचार संहिता लगते ही कोटद्वार और पौड़ी में हटने लगे पोस्टर, फ्लैक्स और बैनर
कोटद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है । जिला प्रशासन द्वारा अब मुख्य बाजारों व आसपास के इलाकों में लगे पोस्टर , बैनर , फ्लेक्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । कोटद्वार नगर निगम प्रशासन ने नगर में सभी स्थानों से पोस्टर बैनर और फ्लेक्स शुरू कर दिए है। उधर, पौड़ी में भी पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स हटाने शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगडंडे द्वारा मुख्य बाजारों में लगे पोस्टर , बैनर व फ्लेक्स को हटाने के आदेश जारी कर दी गई थी। जिसके बाद अब राजस्व विभाग की टीम द्वारा मुख्य बाजार में लगी फ्लेक्स पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है । इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाने के लिए लोगों को निर्देशित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उनको शक्ति के साथ धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। जिससे जनपद पौड़ी सहित प्रदेश में शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव को संपन्न कराई जा सके ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें