जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये डॉ. आरपी सिंह और महेंद्र रावत

ख़बर शेयर करें -

-कोटद्वार पुलिस की कम्युनिटी वास्केट में दिया राशन
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस की ओर से मिशन हौसला के तहत जिले के सभी थानों में लगाई गई कम्युनिटी वास्केट में जनता का सहयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कोटद्वार कोतवाली में स्थापित कम्युनिटी वास्केट में राशन सामग्री प्रदान की गई है। जिसे पुलिस की ओर से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा।  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में पुलिसकर्मी उन लोगों को चिंहित कर रहे हैं, जो अपने घरों में अकेले रहते हैं। उन्हें स्थानीय जनता की ओर से कम्युनिटी वास्केट में मिल रहे राशन को उनके पास पहुंचाया जाता है। इसके अलावा उन लोगों का भी पुलिसकर्मी चिंहिकरण कर रहे हैं, जिनकी कोरोना संक्रमण के दौरान कमाई का कोई साधन नहीं रह गया है, उन लोगों को राशन सामग्री दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बीईएल रोड कोटद्वार निवासी डॉ. आर पी सिंह पुत्र राम सिंह और पदमपुर सुखरौ निवासी महेंद्र सिंह रावत ने राशन सामग्री कम्युनिटी वास्केट में दी है। कम्युनिटी वास्केट में डॉ. आरपी सिंह ने 20 पैकेट राशन दिए हैं। जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले, चीनी, चायपत्ती, सब्जी, साबुन है। पदमपुर निवासी महेंद्र सिंह रावत ने 50 किलो आटा और 24 किलो चावल दिए हैं। कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि यह सामान अब जरूरतमंदों को राशन वितरित किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से मास्क पहनकर बाहर निकले। 

You cannot copy content of this page