कमांडेंट मणिकांत मिश्रा की सख्त कमांड, SDRF ने कांवड़ मेले में बचाई 165 कांवड़ियों की जान, जवानों को मिलेगा सम्मान
देहरादून। SDRF उत्तराखंड के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा की कमांड पर एक्टिव SDRF के जवानों ने कांवड़ यात्रा के दौरान कई घाटों पर डूब रहे 165 कावड़ियों की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। जवानों के बेहतर कार्य के लिए उन्हें कमांडेंट मणिकांत मिश्रा की ओर से जल्द पुरस्कृत किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान डूबते कांवड़ियों की जान बचाते एसडीआरएफ के जवान
कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के मुताबिक हरिद्वार के कांगड़ा घाट, बैरागी घाट और ऋषिकेश के नाव घाट से कुल 165 कावड़ियों को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों ने डूबने से बचाया है। जनपद हरिद्वार में 4 टीमें नियुक्त की गई हैं, जिनमें कुल 24 डीप ड्राइवर्स जवान नियुक्त हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश क्षेत्र में 02 टीमें तैनात की गई थी। जिनमें से एक टीम ढालवाला में रिजर्व रखी गई है।
कांवड़ यात्रा के दौरान डूबते कांवड़ियों की जान बचाते एसडीआरएफ के जवान
उन्होंने जनपद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान डूबते कांवड़ियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। इसके लिए मुख्य आरक्षी आशिक अली, जितेंद्र सिंह, आरक्षी शिवम को 2-2 हजार रुपये और कांगड़ा घाट पर तैनात समस्त SDRF टीम को ढाई हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही फ्लड टीम के इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
कांगडा घाट पर तैनात एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक पंकज खरोला, हेड कांस्टेबल आशिक अली, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप रावत, अनिल कोठियाल, सुरेंद्र कुमार, फायरमैन लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, रजत तोमर, शिवम सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें