22 और 23 जुलाई को जनपद रुद्रप्रयाग भ्रमण पर रहेंगे आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय
रुद्रप्रयाग। 22 एवं 23 जुलाई को जनपद भ्रमण पर रहेंगे आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय विकास भवन में आयोजित होने वाले जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग, जनता की समस्या सुनेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती के मुताबिक आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय का 22 एवं 23 जुलाई, 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि आयुक्त गढ़वाल मंडल 22 जुलाई को विकास भवन सभागार में आयोजित होने वाले जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा जनता की समस्याओं को सुनेंगे तथा जनता मिलन कार्यक्रम के बाद विकासखंड अगस्त्यमुनि के गांवों का निरीक्षण कर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे तथा आयुक्त गढ़वाल मंडल दिनांक 23 जुलाई विकासखंड ऊखीमठ के गांवों का भ्रमण कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांर्गत संचालित योजनाओं के बारे में पूर्ण विवरण सहित अपने क्षेत्रांतर्गत उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें