पैडुल के 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन
पौड़ी। ग्राम पैडुल पट्टी बनेलस्यूं द्वितीय तहसील पौड़ी जिला गढ़वाल के अंतर्गत कोरोना जांच के दौरान ग्राम पैडुल में 14 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किये गये है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में ग्राम पैडुल में कोरोना जांच के बाद 14 व्यक्तियों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उपजिला मजिस्ट्रेट बाहरस्यूं पौड़ी श्याम सिंह राणा ने माइक्रों कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। उन्होंने ग्राम पैडुल पट्टी बनेलस्यूं द्वितीय का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम नबाड़ी, पश्चिम में ग्राम भंडालू, उत्तर में रिंगुड़ की सरहद, दक्षिण में ग्राम अमोला को अग्रिम आदेशों तक माइक्रों कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें