कोटद्वार: चुनावी खर्च में कांग्रेस प्रत्याशी अव्वल, अन्य मेयर पद प्रत्याशियों ने भी चुनाव में किए लाखों खर्च
कोटद्वार। व्यय समिति के अनुसार कोटद्वार में चुनाव प्रचार में कांग्रेस की रंजना रावत ने कुल 4,56,935 रुपये चुनाव में खर्च किए। भाजपा के शैलेंद्र रावत ने 1,98,585, बसपा के महेश नेगी ने 1,44,230 व यूकेडी के महेंद्र सिंह रावत ने 1,01,018 रुपये का चुनावी खर्चे का ब्योरा दिया है। कोटद्वार में छह प्रत्याशियों ने कुल 10,37,004 रुपये चुनाव में खर्च किए।
नोडल व्यय समिति/मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र कुछ प्रत्याशी व्यय समिति के निरीक्षण में उपस्थित नहीं हुए। सभी निकायों की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ऐसे प्रत्याशियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें