सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार पुलिस कर्मियों को देगी 4600 ग्रेड पे की सौगात

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में की प्रेस वार्ता जिसमें उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में लेते हुए डबल इंजन के फार्मूले को फेल बताया। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही ग्रेड पे की मांग को सत्ता में आने के साथ लागू करने का वादा किया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अपना आवास बनाएंगे एवं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव या फिर नगर पालिका बनाएं जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत बचाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम हमेशा से ही रही है। स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दम है तो मेरे खिलाफ कार्यवाही करें भाजपा सरकार अन्यथा दुष्प्रचार न करें। यदि आरोप साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा। अपनी पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि पलायन रोकना और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

You cannot copy content of this page