कांग्रेसी नेता टंडन पर फायर का आरोप, हिस्ट्रीशीटर के पक्ष में उतरे भाजपाई

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के एक बैंकेट हॉल में शादी के दौरान कांग्रेसी नेता पर असलाह दिखाकर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर के पक्ष में भाजपाई उतर आए। भाजपाइयों ने कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी की मांग कर डाली। पुलिस की शुरुआती जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है।

बुधवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर पूर्व भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा ने खन्नानगर निवासी कांग्रेसी नेता दीपक टंडन पर बैंकेट हॉल के अंदर असलाह दिखाकर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सूचना पर तुरंत पड़ताल शुरू की। दीपक टंडन से पूछताछ करने के साथ ही असलाह चेक किया गया। बैंकेट हॉल के कैमरे खंगाले। शादी में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। मगर फायरिंग करने की बात निकलकर सामने नहीं आई।

बृहस्पतिवार की शाम विष्णु के समर्थन में भाजपा पार्षद एकत्र होकर कनखल थाने पहुंच गए और दीपक टंडन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। असलाह जब्त करने की भी मांग कर डाली। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि जांच चल रही है। फायरिंग की तो नहीं निकली, लेकिन फिर भी पड़ताल की जा रही है।

कुछ साल पहले विष्णु अरोड़ा ने अपने साथियों के साथ दीपक टंडन के आवास पर फायरिंग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विष्णु सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विष्णु के खिलाफ बलवे, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज होने के चलते पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी।

You cannot copy content of this page