सरकार की विकास विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस ने कोटद्वार में दहन किया पुतला

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के द्वारा विकास प्राधिकरण पर स्टे लगाने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किये जाने एवं नदियों में अवैध खनन सहित प्रदेश सरकार की विकास विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के द्वारा विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की बजाया स्टे लगाया गया है, लेकिन स्टे लगाने के बाद लोगों के भवन बनाने के लिए तथा नक्से पास करवाने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे न्यायालय के द्वारा संज्ञान लेकन कोटद्वार में तमाम भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी है, तथा न्यायालय के द्वारा प्रदेश सरकार से जबाब मांगा गया है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक न्यायालय में अपना पक्ष रखने में नाकाम रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लोगों के अधूरे भवनो का निर्माण अधर में लटक गया है, जिससे लोगों को अब नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा.चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला चौहान, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती गीता नेगी, साबर सिंह नेगी, प्रवीण सिंह रावत, प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्णा बहुगुणा, महेन्द्र पाल सिंह, प्रीति सिंह, राकेश शर्मा, शकील अहमद सलमानी, गीता सिंह, कविता भारती, विनीता भारती, रूपन नेगी, बलवीर सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page