नाम बदलकर रची साजिश, शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। नाम बदलकर yuwati से मित्रता करने, विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी 2026 को श्रीनगर निवासी एक युवती ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम समीर द्विवेदी बताकर उससे दोस्ती की और विश्वास में लेकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पता चला कि युवक का असली नाम समीर जाफरी है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी पिछले करीब एक वर्ष से विवाह का झांसा देकर उसका पीछा कर रहा था और पैसों की मांग कर रहा था। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी समीर जाफरी को अल्प समय में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त समीर जाफरी, उम्र 22 वर्ष, पुत्र शमशेर अली, वर्तमान निवासी अलकनंदा विहार श्रीनगर तथा मूल निवासी ग्राम व पोस्ट जटपुरा, थाना मंडावली, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) है।

You cannot copy content of this page