दूषित पानी: बीमार जनता हुई अस्पताल में भर्ती, पार्षद की फटकार के बाद देर रात तक डटे रहे कर्मचारी, वायरल हुआ वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कनखल में दूषित पानी पीने से हुए कई परिवार बीमार, गंभीर बीमारियों के हुए शिकार, टाइफाइड और पीलिया जैसी बीमारी से हुए ग्रसित

हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कनखल की रविदास बस्ती वार्ड में गंदा पानी आने के कारण कई परिवार बीमार हो गए हैं। वार्ड पार्षद की फटकार के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने देर रात तक कार्य किया।

वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गंदे पानी की शिकायत वार्ड की जनता ने उनके समक्ष रखी। जिसके बाद उन्होंने जलसंस्थान के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि फटकार लगाने के बाद तत्काल क्षेत्र की संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक अपना कार्य जारी रखा। पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आधिकारियों की लापरवाही वार्ड की जनता पर भारी पड़ रही है। आज वार्ड के कई परिवार दूषित पानी पीने के चलते बीमार हैं। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। इससे पूर्व भी सीवरयुक्त पानी घरों में आने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उसका समाधान संबंधित क्षेत्र की अधिकारी की ओर से नहीं किया गया। जिसके बाद पार्षद ने स्वयं ही बाहरी कर्मचारियों को बुलाकर लाइन को ठीक कराया गया। उन्होंने कहा कि यदि वार्ड में दूषित पानी पीने से गंभीर बीमार हुआ तो उसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होगा, जिसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

You cannot copy content of this page