लगातार चल रही विद्युत कटौती से कोटद्वार के व्यापारियों और जनता को होना पड़ रहा है परेशान

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। प्रतिदिन हो रही विद्युत कटौती से क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा और व्यापारिक गतिविधियों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिसका नुकसान व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है। आज नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के व्यापारियों ने विद्युत वितरण उपखंड कोटद्वार के अधिशासी अभियंता को पत्र देकर विद्युत कटौती समाप्त किए जाने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता मोहित डबराल को दिए पत्र में नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने कहा कि विद्युत कटौती का कोई भी निश्चित समय नहीं है। जिससे कि असमय बिजली कटौती से पीने के घरेलू उपयोग के पानी की भी कमी होती जा रही है। उन्होंने पत्र में अघोषित विद्युत कटौती को समाप्त करने की मांग की है। जिससे कि भीषण गर्मी में क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। अधिशासी अभियंता कोटद्वार को दिए पत्र में नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अजय गुप्ता, महामंत्री लाजपत राय भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य बंटी कैंथोला के हस्ताक्षर है। आज 12:40 पर विद्युत कटौती कर दी गई थी जो 2: 40 पर बहाल कर दी गई।

You cannot copy content of this page