काशीरामपुर मल्ला में पूर्व पार्षद के दबाव में ठेकेदार ने बनी बनाई सड़क पर कर दी टाइल लगाने की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

-सरकारी पैसों की बंदरबांट करने में जुटे अधिकारी और ठेकेदार

-पूर्व पार्षद पर मोहल्ले वासियों ने लगाया जबरदस्ती रैम्प तुड़वाने का आरोप

-एक अन्य रोड पर बिना रैम्प तोड़े लग चुकी है टाइल

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के काशीरामपुर मल्ला वार्ड के पूर्व पार्षद के दबाव में ठेकेदार ने बनी बनाई सड़क पर टाइल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिससे यह साफ हो गया है कि सीधे-सीधे सरकारी पैसों की बंदरबांट की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक काशीरामपुर मल्ला में आजकल सभी सीमेंटेड सड़कों को तोड़कर टाइल लगाने का कार्य चल रहा है। कही सड़क तोड़कर टाइल लगाई गई है, तो कही बनी बनाई सड़क पर टाइल लगाई जा रही है। इस दौरान पूर्व पार्षद जयदीप नोटियाल मोहल्ले वासियों को घर के आगे बने रेम्पो को तोड़ने का दवाब बना रहे है। पांच वर्ष के कार्यकाल में पार्षद की ओर से विकास कार्य नही कराए और न ही मोहल्लेवासियों की समस्या जाननी चाही, लेकिन अब पूर्व पार्षद होने के बाद विकास कार्यों में दखल अंदाजी कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की जेई मनीषा डोबाल ने बताया कि सड़क पर टाईलो को लगाने का कार्य सड़क को तोड़ने के बाद ही होता है, लेकिन पूर्व पार्षद जयदीप नोटियाल सड़क न तोड़ने और बनी बनाई सड़क पर ही टाइल लगाने का दवाब बनाया जा रहा है। सड़क पर टाइल लगाने का कार्य अभी भी जारी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी डी पी सिंह ने फोन किये जाने पर मीटिंग में होने की बात कही है।

You cannot copy content of this page