खड़खड़ी में निर्माण कार्य के दौरान होटल की दीवार गिरने से ठेकेदार की मौत
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर कैंपस में बुनियाद खोदते हुए गिरी बगल के होटल की दीवार के नीचे दबकर ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। खड़खड़ी चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार को मुखिया गली स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में घटित हुई। मंदिर कैंपस में आजकल निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को बुनियाद की खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कैंपस से सटे होटल की दीवार भरभरा कर ढह गई। दीवार के मलबे के नीचे ठेकेदार एवं मजदूर आ गए। चीख पुकार सुनकर कैंपस में मौजूद अन्य लोग दौड़कर पहुंचे। आनन फानन में मलबे के नीचे दबे ठेकेदार एवं मजदूरों को निकाला गया, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने ठेकेदार आस मोहम्मद 26 वर्ष पुत्र मतलूब निवासी गांव मिर्जापुर मुस्तबाबाद बरेली को मृत घोषित कर दिया। घायल मजदूर अहमद 22 वर्ष पुत्र इरफान और और मोहम्मद 25 वर्ष पुत्र इलियास निवासी मुस्तफाबाद बरेली यूपी बहादराबाद का इलाज चल रहा है। एसएसआई मुकेश थलेड़ी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें