कोरोना रोकथाम को कोटद्वार पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान, बांटे मास्क
कोटद्वार। बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए कोटद्वार पुलिस ने आज पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोली के नेतृत्व में कोटद्वार एवं भंवर क्षेत्र में मास्क बांटकर जन जागरूकता अभियान चलाया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र के बाजार चौकी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क बांटे गए। इस दौरान पुलिस में लोगों से बाजार में मास्क लगाने की अपील की है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोली ने कहा कि आज कोटद्वार नगर के अलग-अलग इलाकों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए हैं। यदि कल से कोई व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में घूमता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि भाबर क्षेत्र के कलालघाटी एवं चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान बाहर से वाहनों में बिना मास्क के आ रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें