कोटद्वार के स्कूलों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। देशभर में कोरोना के कहर के चलते कई स्कूल बच्चों को स्वास्थ्य को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बंद कर दिए थे लेकिन सरकार ने अब स्कूल तो खोल दिए है, लेकिन स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों को लेने आये अभिभावक भी अपनी जान की परवाह किये बिना खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे है और न ही इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था की गई है।

विद्यालय प्रबंधन के साथ -साथ अभिभावकों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके बच्चें यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते है, तो बच्चों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी अवश्य देनी चाहिए। कोटद्वार के पुराने सिद्धबली मार्ग पर स्थित एक स्कूल में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई सुध नही ले रहा है। जिससे कभी भी कोई भी इस बीमारी की चपेट में आ सकता है। जबकि सरकार ने अपनी गाइड लाइन यह स्पष्ट कर दिया है की जिन स्कूलों में कोविड गाइड लाइन का पालन नही किया जाएगा, उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page