ठंडे बस्ते में गया निगम का अभियान: “चलो ले चले तुम्हें तारों के शहर में”, हरिद्वार के खंभों पर लटक रहा तारों का मकड़जाल, देखिए वीडियो
रिपोर्टर: कालू वर्मा, खबर डोज, हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के दावों की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है। निगम द्वारा शहर के खंभों से उलझे और लटकते तारों को हटाने के लिए शुरू किया गया अभियान अब ठंडे बस्ते में जा चुका है। स्थिति यह है कि शहर के अधिकांश इलाकों में अब भी बिजली और इंटरनेट के तारों के गुच्छे खंभों पर ज्यों के त्यों लटक रहे हैं।
शहर के मुख्य मार्गों, गलियों और बाजारों में जगह-जगह तारों का जाल फैला हुआ है। यह न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहा है, बल्कि आए दिन खतरे की स्थिति भी उत्पन्न करता है। बारिश के मौसम में ये लटकते तार किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं।
नगर निगम ने कुछ महीने पहले दावा किया था कि जल्द ही शहर के खंभों को तारमुक्त किया जाएगा। सोशल मीडिया पर निगम ने “स्मार्ट सिटी” के तहत इस अभियान को बड़ी सफलता के रूप में प्रचारित भी किया था, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम सिर्फ कागजों और सोशल मीडिया पोस्ट तक ही सीमित रह गया है। “चलो ले चले तुम्हें तारों के शहर में” जैसी स्थिति बन चुकी है — जहां हर सड़क और हर मोड़ पर तारों का जंगल नजर आता है।
नागरिकों ने मांग की है कि नगर निगम तुरंत इस अभियान को पुनः शुरू करे और शहर को तारमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि हरिद्वार की छवि “स्मार्ट सिटी” की तरह दिख सके, न कि “तारों के शहर” जैसी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें






डीएम मयूर दीक्षित ने किया पौराणिक भीमगौड़ा कुंड का निरीक्षण, सौंदर्यकरण के दिए निर्देश, श्रद्धालुओं की सुविधा पर रहेगा विशेष ध्यान 