पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार, लैंसडौन और श्रीनगर पुलिस ने किया अंर्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत जनता को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। अंर्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर ‘‘लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड’’ के उद्देश्य से पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार, लैंसडौन और श्रीनगर पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकाल कर जनता को मादक पदार्थों के सेवन से मानव शरीर में होने वाले दुष्परिणामों के बावत जागरूक किया।
अंर्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर कोटद्वार पुलिस ने एनसीसी कैडेट के साथ नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनजागरूकता रैली निकाली और लोगों को मादक पदार्थाें के सेवन और नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। रैली के दौरान ज्ञान हमें फैलाना है, नशा को दूर भगाना है, जब जागेगी यह आत्मा तब होगा नशे का खात्मा, नशा जो करता है इंसान कभी ना हो उसका कल्याण जैसे स्लोगन से नशा छोड़ने की अपील की गयी। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की कि यदि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध नशा के व्यापार करता हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे कि उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाया जा सके।
 लैंसडौन पुलिस ने अंर्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान के बावत जागरूक किया गया। गाँधी चौक और लैंसडौन बाजार में ड्रग्स के खिलाफ जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
श्रीनगर शहर में श्रीनगर पुलिस और एनसीसी कैडेट्स की ओर से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पोस्टर, बैनर  एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस को नशा न करने के लिए सचेत करते हुए नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी है। रैली में पुलिस ने वर्तमान में बढ़ते साइबर क्राइम के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया।

You cannot copy content of this page