कोटद्वार में महिला सफाई मित्र से उलझना पार्षद को पड़ा भारी, एससी एसटी एक्ट और छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज

–महिला सफाई मित्र ने पार्षद पर लगाया था जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, छेड़खानी और पीछा करने का आरोप
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के पार्षद को महिला सफाई मित्र अनावश्यक दवाब बनाना और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने पार्षद के खिलाफ एसएसी एसटी एक्ट और छेड़खानी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, कर्मचारी संघ ने भी पार्षद की ओर से महिला सफाई मित्र के साथ की गई अभद्रता की घोर निंदा की है।
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक गुरूवार को नगर निगम के पार्षद विपिन डोबरियाल के खिलाफ एक महिला सफाई मित्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। महिला सफाई मित्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 25 जून को द्वितीय पाली के समय में अपने सफाई के कार्य को प्रतिदिन की तरह कर रही थी कि अचानक वार्ड नंबर 10 के पार्षद विपिन डोबरियाल ने उनके साथ कार्य करने को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बदतमीजी की गई। इस दौरान पार्षद ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जो मैं कहूँगा, तेरा बाप भी करेगा। तहरीर में महिला सफाई मित्र ने बताया कि पार्षद ने उनके अवकाश पर रहने के बावजूद भी उनका पीछा किया जाता था। उनकी वीडियो भी बनाई जाती थी। इस दौरान पार्षद उन्हें बोलता था कि तू बीमार नहीं है, बेवजह छुट्टी लेती है। बताया कि पार्षद ने पूर्व में भी पर्यावरण मित्रों के साथ अपना अनावश्यक दवाब बनाता है, जिसके चलते सभी पर्यावरण मित्रों में भय व्याप्त है। बताया कि पार्षद ने पूर्व बोर्ड में करोनाकाल के दौरान अनियमितता कर सेनेटाईजन में पानी मिलाकर नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल की गई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तनवार ने बताया कि महिला सफाई मित्र की तहरीर के आधार पर पार्षद विपिन डोबरियाल के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, छेड़खानी और पीछा करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








