क्राइम मीटिंग पौड़ी: वनों में आग लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तुरंत दर्ज करें एफआईआर, बोले पुलिस कप्तान, यह हुए सम्मानित


पौड़ी। शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में माह मार्च की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, कोतवाली, थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सभी थाना प्रभारियों से उनके समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है जिससे वनाग्नि की घटनाएं बढ़ जाती है वनों में यह आग कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर लगाई जाती है या कुछ लोगों की लापरवाही के कारण वनों में आग लग जाती है जिस कारण वन संम्पदा की हानि होने के साथ-साथ वन्य जीवों को भी नुकसान होता है व मानव जीवन भी खतरे में पड़ जाता हैं। अतः सभी थाना प्रभारियों को वनाग्नि की घटनाएं होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया व जांच के उपरान्त वनों में आग लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु बताया गया।

ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत दो माह में एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट कोटद्वार (एएचटीयू) द्वारा कुल 69 नाबालिग/गुमशुदा लोगों की सफल बरामदगी की गई है जिन्हें अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। गुमशुदा लोगों व बच्चों की सफल बरामदगी हेतु एएचटीयू टीम के कार्यों की महोदय द्वारा सराहना करते हुए टीम को पुरूस्कृत कर शेष गुमशुदाओं की बरामदगी के लिए सभी सार्थक प्रयास करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
चरित्र सत्यापन व पासपोर्ट सत्यापन हेतु लोग दूर दूर से आवेदन करते हैं जनपद की भौगोलिक स्थितियां विषम होने के कारण व राजस्व क्षेत्र होने के कारण लोगों को इन कार्यों को करने हेतु परेशानयों का सामना करना पड़ता है जिस कारण प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना व चरित्र सत्यापन सेल को पासपोर्ट सत्यापन व चरित्र सत्यापन हेतु पारदर्शी व सरल प्रक्रिया अपनाने व हेल्प लाइन नम्बर जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
आजकल देखने में आ रहा कि लोग घर/प्रतिष्ठानों का मलबा व कूड़ा-करकट नदियों में डाल रहें हैं जिससे नदीयां प्रदूषित होने के साथ-साथ जलीय जैव विविधता को भी नुकसान पहुंच रहा है। अतः आमजन को इस विषय में जागरूक करने के साथ-साथ ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
‘ऑपरेशन मर्यादा’ और ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ अभियान के तहत कोतवाली कोटद्वार, थाना लक्ष्मणझूला व यातायात पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया गया है जिन पर उनकी प्रशंसा कर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर व लैंसडाउन को भी इस सम्बन्ध में और अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये गये अभियान जैसे वांछित अपराधियों/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, नशा तस्करों क विरूद्ध कार्यवाही, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण आदि में सभी थाना प्रभारियों द्वारा की गई कार्यावाही से महोदय द्वारा संतुष्टि प्रकट की गई। कुल 09 ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया, 54 लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किया गया, नशा तस्करी में सक्रिय पाये जाने पर 10 अभियुक्तों क विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें पंजीकृत किये गये, पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 09 नशा तस्करों की सम्पत्ति जांच को लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई। 75 वांछित अभियुक्तों में से 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ साथ 30 अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
वर्तमान में साइबर धोखाधड़ी की कई घटनाएं हो रही हैं थानों पर साइबर सम्बन्धी शिकायतों के प्राप्त होने के अनुपात में थानों पर मुकदमें कम दर्ज हो रहें हैं। सभी थाना प्रभारी साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर अधिक मुकदमें पंजीकृत करना सुनिश्चित करें साथ ही साइबर धोखाधड़ी सम्बन्धी अभियोगों में तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर आईटी एक्ट की बढोतरी कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साइबर धोखाधड़ी में साइबर सेल और थाना श्रीनगर द्वारा अच्छा कार्य करने पर उनका हौसला बढ़ाकर बधाई दी गई।
सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के अलावा सभी शिकायतकर्ताओं से सभी थाना प्रभारी स्वयं बात करें।
जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 पुलिस कार्मिकों उपनिरीक्षक विजय सैलानी, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, अपर उपनिरीक्षक सुरेश रतूड़ी, अपर उपनिरीक्षक निजाम अली, अपर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र वृजवाल, अपर उपनिरीक्षक संजय पुण्डीर, अपर उपनिरीक्षक हेमराज पंवार, मुख्य आरक्षी राकेश आजाद, मुख्य आरक्षी सुनील अग्रवाल, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश,आरक्षी दुष्यंत कुमार,आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी गौरव, महिला आरक्षी दीप्ती, महिला आरक्षी अंजली, महिला आरक्षी विद्या मेहता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें