क्राइम मीटिंग: एसएसपी पौड़ी ने कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और पुलिसिंग की गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा-निर्देश

खबर डोज पौड़ी। बुधवार को पुलिस लाइन पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गत माह में जनपद में घटित अपराध, गिरफ्तारी की स्थिति, ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन, बीट पुलिसिंग तथा जमानत और वारंट तामिली सहित सभी विषयों की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई।

कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और फील्ड में सक्रियता बढ़ाने के लिए एसएसपी ने सभी अधिकारियों को रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोनल चेकिंग अधिकारी रात्रि ड्यूटी के दौरान प्रत्येक एक घंटे में अपनी लोकेशन ग्रुप में साझा करें, ताकि निगरानी और पर्यवेक्षण मजबूत हो सके। सभी थाना क्षेत्रों में दैनिक बीट भ्रमण और संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सतत निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

नशा तस्करी और अवैध मादक पदार्थों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर देते हुए एसएसपी ने अवैध चरस, गांजा, स्मैक और शराब के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ तस्करों के नेटवर्क की निगरानी बढ़ाने को कहा। साथ ही मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने तथा सटीक सूचना एकत्र करने के निर्देश जारी किए।

लंबित विवेचनाओं, वारंट और समन तामील में तेजी लाने पर जोर देते हुए एसएसपी ने कहा कि गंभीर अपराधों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा वांछित और संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी रखी जाए।

सार्वजनिक स्थानों पर पेट्रोलिंग और निगरानी को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। एसएसपी ने कहा कि बाजारों, सड़कों और खुले क्षेत्रों में डकैती, लूट, हमला, वाहन चोरी और जेबकतरी जैसे अपराधों की रोकथाम को लेकर निरंतर पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाया जाए।
नाबालिग और गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने तकनीकी निगरानी, बीट इंटेलिजेंस और फील्ड एक्टिविटी का उपयोग कर त्वरित व समन्वित खोजबीन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महिला और बाल सुरक्षा तथा साइबर अपराधों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया। एसएसपी ने कहा कि महिला संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। स्कूलों और कॉलेजों में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। प्रत्येक थाना साइबर अपराधों की शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करे।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार और प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। दुर्घटना संवेदनशील क्षेत्रों में साइन बोर्ड और चेकिंग प्वाइंट बढ़ाने को कहा गया।
पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बीट स्तर पर ग्राम सुरक्षा समिति और मोहल्ला बैठकों को सक्रिय रखने तथा स्कूलों और बाजार क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम चलाने के निर्देश भी दिए गए।
अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिस कर्मियों को एसएसपी सर्वेश पंवार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु मनोयोग से कार्य करने को प्रेरित किया।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती सहित समस्त थाना और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







