स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा: बजरीवाला के स्वास्थ्य शिविर और मेडिकल कॉलेज के रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़

हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक पूरे देश में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंर्तगत स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें पूरे देश की जनता की नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले रही है। इसी कड़ी में राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार एवं बजरीवाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई।

शुक्रवार को बजरीवाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रिबन काटकर किया। अपने संबोधन में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार के उद्देश्य से शुरू किए गए स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का लाभ देश की जनता ले रही है। यह स्वास्थ्य शिविर पूरे देश में जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से लगाए जा रहे हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग हरिद्वार की ओर से भी जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर देहात तक स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें क्षेत्र की जनता भी बढ़चढ़कर भाग ले रही है।
शिविर में एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा—निर्देशन में जिले के अलग—अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमे जनता बढ़चढ़कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा रही है। कहा कि जिले में गांधी जयंती तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन बदस्तूर जारी रहेगा। उधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें