बीमार माँ के लिए सीआरपीएफ जवान ने गुजरात से मांगी मदद, पुलिस ने भेजी दवाई

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोरोना काल में पुलिस किसी देवदूत से कम नजर नहीं आ रही है। पुलिस के पास महराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों से मदद के लिए फोन आ रहे है। पुलिस भी हर जरूरतमंद की मदद का मानवता का फर्ज निभा रही है। रविवार को पौड़ी पुलिस के पास गुजरात से सीआरपीएफ जवान का फोन आया। जवान ने अपनी बीमार माँ के लिए दवाई पहुंचाने का आग्रह किया। दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने सीआरपीएफ जवान की बीमार माँ के लिए दवाई पहुंचाकर मानवता का फर्ज निभाया है।
    रविवार को पुलिस कार्यालय में नियुक्त प्रभारी कोविड सैल मुकेश गैरोला को फोन आया कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से उनका नंबर लिया है। फोन करने वाले ने बताया कि उसका नाम विनोद घिल्डियाल है, वह सीआरपीएफ में नियुक्त है और वर्तमान में गुजरात में तैनात है। मेरी 60 वर्षीय माँ मधु देवी पत्नी दिनेश चंद्र घिल्डियाल निवासी भानकोट सेंधीखाल तहसील लैंसडौन जो घर पर काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार है। वर्तमान में घर पर कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है जो उनको हॉस्पिटल दिखा सके। जवान ने अपनी बीमार माँ के लिए दवाईयां भेजने का आग्रह किया। जिस पर प्रभारी कोविड सैल मुकेश गैरोला ने डायल 112 व चौकी प्रभारी दुगड्डा से संपर्क किया। दुगड्डा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने सीआरपीएफ के जवान से संपर्क कर दवाईयों का पर्चा मंगवाया और दवाईयां खरीदकर कांस्टेबल राकेश गुसाईं को मधु देवी के गांव भानकोट भेजा।  कांस्टेबल ने मधु देवी के परिवार के सदस्य भुनेश्वर प्रसाद को उक्त दवाइयां दी। साथ ही कहा कि उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते है। सीआरपीएफ जवान विनोद घिल्डियाल ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की इस मदद को वह कभी नहीं भूला सकता है। पुलिस ने बहुत ही कठिन समय में उसकी मदद की है।

You cannot copy content of this page