हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू , दंगाइयों को गोली मारने के आदेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालात की समीक्षा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उत्तराखंड सरकार ने घटना के बाद इलाक में पैरामिलिट्री फोर्स बुलाई है। बता दें कि थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान बवाल हुआ। जब नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो इसी दौरान वहां मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों पर पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों की गाड़ियों में भी आग लगाई।
थाना बनभूलपुरा के पास भी पुलिस की गाड़ी में आग लगाई गई है। हालांकि इस समय हालात बेकाबू हैं और पुलिस द्वारा कई राउंड की फायरिंग भी की गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी की घटना को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है।

You cannot copy content of this page