साइबर ठगों ने हरिद्वार के जज के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए
हरिद्वार। लगातार साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में बढ़ते ही जा रहे है। साइबर ठगों ने इस बार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज को ही अपना शिकार बनाया है।
मोबाइल व्हाट्सएप पर परिचित बनकर मैसेज भेजने के बाद हरिद्वार के जज से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। इस मामले में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें उसने एक परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 अमेजान पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और उसका पैसा शाम तक वापस करने की बात लिखी थी।
जिस पर अपर जिला जज ने गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिये। पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद जिला जज को इस पूरे घटनाक्रम का पता लगा। नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है।
जिसके बाद एडीजे ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें