दलित युवती ने कनखल के भूमाफिया और पटवारी पर लगाया पट्टे की जमीन हड़पने का आरोप

ख़बर शेयर करें -


-पूर्व में भी सुर्खियों में रह चुका है पटवारी
हरिद्वार। कनखल निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर पर दलित युवती ने पटवारी के साथ मिलकर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। दलित युवती ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवती ने जल्द इंसाफ न मिलने पर परिजनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।


सोमवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जगजीतपुर निवासी प्रर्मिला ने कहा कि ग्राम पंचायत की पट्टे की भूमि अवैध रूप से भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से वर्ष 1997 में पट्टे की भूमि मेरे स्व. पिता महेंद्र को दी थी, इस भूमि पर खेती एवं फूल लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन कनखल क्षेत्र के कुछ भूमाफिया जमीन को कब्जा कर मुझे वह मेरे परिवार को धमकी देने का काम कर रहे हैं। प्रर्मिला ने आरोप हुए कहा कि भूमाफिया मेरे एवं मेरे परिवार के साथ गाली-गलौज, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पूरे परिवार को डराया और धमकाया जा रहा है। कहा कि लगातार दबंग भूमाफिया चौधरी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। प्रर्मिला ने प्रशासन से परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। प्रर्मिला ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर दबंग भूमाफिया पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। दलित युवती प्रर्मिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भूमि वापस नहीं दिलाई जाती है तो वह अपने घर पर ही परिवार समेत धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे।

You cannot copy content of this page