जरूरतमंदों को राशन देने डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर जुयाल गाँव पहुँची लैंसडौन पुलिस
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस कोरोना कफ्र्यू के दौरान हर जरूरतमंद की मदद कर रही है। पुलिस ‘‘मिशन हौसला’’ के तहत जरूरत लोगों को राशन, दवाई, मास्क, फल सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है। बीती रविवार देर सांय लैंसडौन पुलिस मुख्य सड़क मार्ग से लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर द्वारीखाल ब्लॉक के जुयाल गांव पहुंची। जहां पुलिस ने जरूरतमंद 11 परिवारों को खाद्य सामग्री, फल, दवाइयां, मास्क आदि जरूरी सामान दिया। बता दें कि लैंसडौन से राजस्व ग्राम जुयाल गांव की दूरी 40 किलोमीटर है।
राजस्व ग्राम जुयाल गांव निवासी राकेश मोहन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा को फोन पर बताया कि उसके परिवार सहित गांव में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव है। जिस कारण संपूर्ण गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गांव के कई परिवारों को खाद्य सामग्री व दवाई की आवश्यकता है। सीओ पौड़ी ने लैंसडौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को फोन कर राकेश मोहन सहित जरूरतमंद परिवारों की मदद करने को कहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर, चौकी प्रभारी गुमखाल मनोज कठैत पुलिस टीम के साथ खाद्य सामग्री, फल, मास्क, डॉक्टर के परामर्श से दवाईयों लेकर राजस्व ग्राम जुयाल गांव पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान नीला देवी एवं कॉलर राकेश मोहन से जानकारी लेकिन गांव के जरुरतमंद 11 परिवारों को खादय सामग्री, फल, दवाईयां, मास्क आदि वितरित किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की खांसी, जुकाम, सर दर्द की शिकायत हो तो तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जांच कराये और इसकी जानकारी डायल 112 के माध्यम से भी दे सकती है, पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें