बेटी से दुष्कर्म और महिला से मारपीट का आरोपी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
कोटद्वार। बेटी से दुष्कर्म और पड़ोसी महिला से मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मी को एसएसपी पौड़ी ने पौड़ी लाइन हाजिर कर दिया है।पुलिस इस मामले को जांच के बाद ही पंजीकृत करने की बात कर रही है।कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ क्रास तहरीर दी गई है।
बेटी से दुष्कर्म और पड़ोसी महिला से मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मी को एसएसपी पौड़ी ने पौड़ी लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच एक महिला उपनिरीक्षक को सौंप दी गई है। उधर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बच्ची का जिला बाल कल्याण समिति के संरक्षण में मेडिकल कराया है। इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मी की ओर एक क्रास तहरीर महिला के खिलाफ थाने में दी गई है। पुलिस इस मामले को जांच के बाद ही पंजीकृत करने की बात कर रही है।
कोटद्वार क्षेत्र की एक महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम एक पुलिस कर्मी के खिलाफ पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने आरोपी पुलिस कर्मी को पौड़ी लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए तो पुलिस कर्मी को निलंबित भी किया जाएगा।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ क्रास तहरीर दी गई है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। पुलिस कर्मी ने महिला पर उसके बेटे के साथ गलत हरकत करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक ममता मखलोगा ने बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल ध्यानी के संरक्षण में सौंपा गया है। उनकी देखरेख में ही पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है। बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल ध्यानी की मौजूदगी में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बच्ची को राजकीय किशोरी संप्रेक्षण गृह सिमलचौड़ भेज दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें