बेटी से दुष्कर्म के मामले में कोटद्वार के पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पड़ोसी महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ पोक्सो समेत
संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित महिला ने कोतवाली में इस मामले की तहरीर दी है। बताया कि वह तीन वर्ष जौनपुर में एक किराये के मकान में कमरा लेकर निवास करती थी। इसी मकान के दूसरे कमरे में थाना कोटद्वार में तैनात पुलिस कांस्टेबल अपने एक पुत्र और पुत्री के साथ निवास करता था। पड़ोसी होने के नाते उसका पुलिस कर्मी के बच्चों के साथ लगाव हो गया। कहा कि कुछ कारणवश कुछ समय बाद प्रार्थनी द्वारा उक्त मकान को छोड़कर कही अन्य कालोनी में किराये पर रहने लगी। उक्त पुलिसकर्मी भी अपना मकान छोड़कर उनके पड़ोस में आ गया। इसी बीच
पुलिसकर्मी का विभागीय स्थानान्तरण थाना पौड़ी में हो गया। जिस कारण प्रार्थनी उसके बच्चों की देखभाल करने लगी। बच्चों के साथ रहते हुए एक दिन उसकी बेटी की तबियत खराब होने पर उक्त संबंध उजागर हुए। पुलिस कर्मी की ओर से नाबालिग बेटी का शारारिक शोषण न किए जाने की बात समझाने पर वह उलटे उसे ही धमकी देने लगा। तहरीर में पड़ोसी महिला ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ ही मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने यह मामला पोक्सो के साथ ही बलात्कार, धमकी व मारपीट की धाराओं में दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें