कोटद्वार में रेल पटरी के किनारे मिला व्यक्ति का शव
कोटद्वार। कौड़िया स्थित चौहान मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति का शव नजीबाबाद-कोटद्वार रेलवे ट्रैक पर रेलवे प्लेटफार्म से पहले पटरी के किनारे पड़ा मिला।
शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस चौकी में पटरी के किनारे एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी सतीश घिल्डियाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का शव रेल पटरी से करीब दो मीटर दूर पड़ा हुआ था। मृतक की शिनाख्त कौड़िया स्थित चौहान मोहल्ला निवासी जयचंद (56) पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई। चौकी प्रभारी सतीश घिल्डियाल ने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि जयचंद बीती रात रामलीला देखने आया था, सुबह तक घर वापस नहीं लौटा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें