देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा कर बेच डाली कोटद्वार निवासी की जमीन, प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर मुकदमा




देहरादून। बंजारावाला में एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर बेचने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर हरिओम राज चौहान के मुताबिक मामले में शिवराजपुर कोटद्वार निवासी शैलेश ध्यानी ने वर्ष 2010 में बंजारावाला माफी में एक जमीन खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री अजबपुर की रहने वाली शीला डंगवाल ने की थी। इसके बाद शैलेश ने जमीन पर चहारदीवारी कर कब्जा ले लिया। मगर, वह नियमित देखभाल करने नहीं आ सके। जनवरी 2024 में अपने प्लाट पर गए। उन्होंने देखा कि प्लाट पर मनीष बिष्ट ने जमीन अपनी होने का बोर्ड लगाया हुआ था। पीड़ित का आरोप है कि शीला डंगवाल और बंजारवाला के प्रॉपर्टी डीलर दिनेश सिंह रावत ने मिलकर उनकी जमीन को कब्जा कर बेच डाला। मामले की शिकायत एसआईटी देहरादून से की गई। एसआईटी ने इस मामले में जांच की और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें