सोशल मीडिया पर वाहवाही के बाद भी श्यामपुर की सड़कों पर दौड़ रही बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रालियां, फिर उजागर हुई हरिद्वार परिवहन विभाग की लापरवाही, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। परिवहन विभाग इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्रवाई के नाम पर वाहवाही लूटने में जुटा नजर आ रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। श्यामपुर क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर-ट्रालियां खुलेआम सड़कों और हाईवे पर फर्राटा भरती दिखाई दे रही हैं, जबकि जिम्मेदार विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई कहीं नजर नहीं आ रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रालियां बेखौफ होकर मुख्य मार्गों पर दौड़ रही हैं। न तो इन वाहनों पर पंजीकरण संख्या अंकित है और न ही नियमों का कोई पालन किया जा रहा है। इसके बावजूद परिवहन विभाग की निगाहें इन पर नहीं पड़ रही हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिना नंबर और बिना वैध दस्तावेजों के ट्रैक्टर-ट्रालियां संचालित हो रही हैं। ये वाहन न केवल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि दुर्घटनाओं को भी खुला न्योता दे रहे हैं। बावजूद इसके, परिवहन विभाग की ओर से कभी-कभार की औपचारिक कार्रवाई को सोशल मीडिया पर प्रचारित कर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब परिवहन विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी निभाने के बजाय विभाग सिर्फ सोशल मीडिया की सुर्खियों तक ही सीमित क्यों है। आम जनता का आरोप है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई की जाती, तो सड़कों पर इस तरह की अराजकता देखने को नहीं मिलती।
फिलहाल वायरल वीडियो ने परिवहन विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इस मामले में केवल सफाई देकर सोशल मीडिया तक सीमित रहता है या वास्तव में बिना नंबर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता

You cannot copy content of this page